यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र के लिए लगा शिविर
कुर्था, एक संवाददाता। दिव्यांग शिविर में इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार एवं डॉ रणधीर कुमार द्वारा आवेदकों की जांच की गई। मिली...
कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मनरेगा भवन सभागार में बुधवार को दिव्यांगजनों के लिए विशिष्ट पहचान यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने हेतु दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांग शिविर में इएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ रागिनी, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन कुमार एवं डॉ रणधीर कुमार द्वारा आवेदकों की जांच की गई। मिली जानकारी के अनुसार शिविर मे कुल 96 लाभुक उपस्थित हुए। जिसमे से नए आवेदक के रूप मे 59 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं पूर्व से निर्गत ऑफलाइन प्रमाणीकृत आवेदकों ने यूडीआईडी कार्ड के लिए 37 आवेदन दिए। वहीं 21 आवेदकों का पंजीकरण किया गया, जिसमें शिविर मे आये 12 लाभुकों को ऑनलाइन सर्टिफिकेट निर्गत किया गया। शिविर के संचालन मे सामाजिक सुरक्षा कोषांग कार्यपालक सहायक मोहम्मद रशूल, लिपिक संजीव कुमार, यूडीआईडी कर्मी मनोज कुमार, बबलू कुमार एवं अन्य कर्मियों ने सहयोग किया। दो दिवसीय इस शिविर में प्रखंड के सभी दिव्यांगों का यूआईडी कार्ड बनना है। शिविर में उपस्थित चिकित्सक ने कहा कि इस कार्ड के बन जाने के बाद दिव्यांगों को सरकारी सुविधा लेने में आसानी होगी। फोटो-23 अक्टूबर अरवल-18 कैप्शन-कुर्था प्रखंड परिसर स्थित मनरेगा भवन में आयोजित यूडीआईडी कार्ड एवं दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर में उमड़े लोग।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।