एफपीओ, किसान एवं कृषि उद्यमियों के लिए ग्राहक संपर्क कार्यक्रम
जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों एवं एफपीओ की सक्रिय भागीदारी रही, जो आसपास के क्षेत्रों से आए थे।

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जिला कृषि कार्यालय भवन में बुधवार को एसबीआई के तत्वावधान में ग्राहक संपर्क कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को बैंकिंग कीकई उपयोगी जानकारियां दी गई। इस कार्यक्रम में प्रगतिशील किसानों एवं एफपीओ की सक्रिय भागीदारी रही, जो आसपास के क्षेत्रों से आए थे। इस अवसर पर एसबीआई के कृषि व्यापार उत्पादों जैसे एग्री एवं फूड एंटरप्राइजेज लोन, एग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड, किसान समृद्धि ऋण, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना सहित कई अन्य योजनाओं के बारे में जरूरी व उपयोगी जानकारियां देकर इस संबंध में जागरूकता को बढ़ावा दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि कृषि व्यापार को बढ़ावा देने के लिए किसानों के बीच योजनाओं के बारे में जरूरी जागरूकता की अब भी कमी है।
ऐसे में किसानों को जरूरी जानकारियां देकर उन्हें योजनाओं के लाभ को प्रेरित करने की जरूरत है। जिला कृषि पदाधिकारी संभावना ने किसानों को इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपनी कृषि एवं संबंधित गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहित किया। अधिकारियों ने बताया कि कई किसानों से उपयोगी बातचीत की गई, जिससे कुछ संभावित लीड प्राप्त हुईं है, जिन्हें जल्द ही व्यापार में बदला जाएगा। कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी संभावना, परियोजना उप निदेशक राकेश कुमार, नाबार्ड, डीडीएम राजकांत सिंह के अलावा एसबीआई के अधिकारी सीएम एग्री, एओ इनाया रवि रंजन, सीएम क्रेडिट, आरबीओ औरंगाबाद संतोष कुमार गुप्ता, एफएसटीओ, एलएचओ पटना बंदना कुमारी सहित कई अन्य अधिकारी भी मौके पर अपनी बात रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।