Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादRising Dog Bite Incidents in Makhdumpur Aggressive Strays Cause Public Fear

कुत्तों के आक्रामकता से सहमे हुए हैं लोग ,प्रतिदिन करीब 25 लोग कुत्ता काटने के पीड़ित पहुंच रहे हैं अस्पताल

मखदुमपुर, निज संवाददाता। राह चलते कब कहां किसे कुत्ता काट लेगा बताना मुश्किल है। छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक कुत्ता काटने का शिकार हो रहे हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 18 Oct 2024 10:03 PM
share Share

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में इन दोनों कुत्ता काटने का प्रयोग काफी बढ़ गया है। कुत्तों के आक्रामक होने से लोगों में भय बना हुआ है। राह चलते कब कहां किसे कुत्ता काट लेगा बताना मुश्किल है। छोटे बच्चों से लेकर बूढ़े तक कुत्ता काटने का शिकार हो रहे हैं। कुत्ते काटने का आलम यह है कि रेफरल अस्पताल मखदुमपुर में ओपीडी में प्रतिदिन औसत 25 से 30 कुत्ता काटने के रोगी पहुंच रहे हैं। कई केस इस तरह के मिल रहे हैं कि कुत्ता घर में घुसकर बैठे हुए या सो रहे लोगों को भी काट दे रहा है। मखदुमपुर अस्पताल में कुत्ता काटने का इलाज कराने आई बढ़ौना की रिंकी देवी ने बताया कि वह घर में सो रही थी अचानक कुत्ता घुस गया और काट लिया। यह सरकार की उपलब्धता है कि अस्पताल में एंटी रैबीज इंजेक्शन उपलब्ध है नहीं तो लोगों को बाजार से काफी महंगे कीमत पर खरीदना पड़ता। इस संबंध में रेफरल अस्पताल के चिकित्सा के डॉ नितेश कुमार ने बताया कि अचानक इन दोनों कुत्ता काटने का प्रकोप काफी बढ़ गया है। प्रतिदिन औसत 25 मरीज पहुंच रहे हैं। कभी-कभी तो संख्या काफी बढ़ जाती है, इस सप्ताह बुधवार को 45 लोग कुत्ता काटने की इंजेक्शन के लिए पहुंचे। आखिर कुत्ता एकाएक इतने आक्रामक क्यों हो गए? इस पर चिकित्सक ने बताया कि इन दोनों खान पान के बदलाव और आवारा पशुओं का बढ़ जाना है। खासकर मखदुमपुर एवं अन्य शहरों में आवारा कुत्तों की संख्या काफी अधिक देखी जा रही है। इसलिए कुत्ता काटने की शिकायत सबसे अधिक शहरी क्षेत्र से आ रहा है। पोल्ट्री फार्म एवं होटलों के द्वारा मुर्गा मीट आदि खुले में फेंक दिया जा रहा है जिसे खाकर कुत्तों में मांस खाने की प्रवृत्ति बढ़ रही है। चिकित्सक डॉ हेमंत ने बताया कि नगर क्षेत्र में नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन विभाग एवं प्रशासन के द्वारा आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए प्रयास किया जाना चाहिए। फोटो-18 अक्टूबर जेहाना-16 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड स्थित बाजार में खुलेआम घूम रहे अवारा कुते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें