Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादPublic Court Addresses Land Disputes Widow Assistance and More in Arwal

जनता दरबार में कई मामलों का हुआ निष्पादन

जमीन, विद्युत, विधवा सहायता राशि समेत कई मामले आए थे जनता दरबार में, अपर समाहर्ता द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 13 Sep 2024 05:18 PM
share Share

जमीन, विद्युत, विधवा सहायता राशि समेत कई मामले आए थे जनता दरबार में अपर समाहर्ता ने सभी मामलों का अवलोकन कर संबंधित पदाधिकारियों को निष्पादन का दिए निर्देश अरवल, निज प्रतिनिधि। अपर समाहर्ता द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 19 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री स्व रोजगार योजना, किसान सम्मान निधि योजना, भूमि विवाद, मारपीट, शस्त्र, विधवा सहायता राशि, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम सोहसा निवासी सविता देवी द्वारा बताया गया कि मैं अत्यंत गरीब परिवार से हूं। मेरा मिट्टी के मकान है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कलेर को नियमानुसार जॉचोपरांत कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। ग्राम मुरादपुर हुजरा निवासी राकेश कुमार द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत मिलने वाली राशि प्राप्त करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा जिला कृषि पदाधिकारी अरवल को आवश्यक कारवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम अरवल सिपाह निवासी उपेन्द्र कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे पूर्वजों के नाम से जमीन है. जिसका रसीद मेरे रिस्तेदार द्वारा राजस्व कर्मचारी के मिलीभगत से गलत तरीके से कटा लिया गया है तथा मेरे हिस्से की भी जमीन कब्जा कर लिया गया है। उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को नियमानुसार जाँचोपरांत कारवाई करते हुए अबिलम्ब प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख