भव्या पोर्टल का सर्वर डाउन रहने से मरीजों को हुई परेशानी
रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे मरीज , सदर अस्पताल में भव्या के पोर्टल सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में घंटो परेशानियों का सामना करना पड़ा।
रजिस्ट्रेशन के लिए घंटों लाइन में खड़े रहे मरीज पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के बाद भी नहीं आ रहा था ओटीपी अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में भव्या के पोर्टल सर्वर डाउन होने के कारण मरीजों को रजिस्ट्रेशन कराने में घंटो परेशानियों का सामना करना पड़ा। भव्या पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ओटीपी नहीं गिरने के कारण दर्जनों मरीजों को परेशान होना पड़ा। हालांकि सदर अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीजों को सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर मरीजों का इलाज की व्यवस्था की गई। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के लिए पंजीयन काउंटर पर मरीजों की लंबी कतार लगी रही। पंजीयन काउंटर पर बारी-बारी से सभी मरीजों का ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन किया गया। उसके बाद मरीजों का संबंधित चिकित्सक के द्वारा इलाज किया गया। वहीं सभी मरीनों ने दवा काउंटर पर जाकर ऑफलाइन दवा ली। इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्यभट्ट ने बताया कि सदर अस्पताल में भव्या के सर्वर डाउन रहने के कारण मरीजों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था जिसके कारण ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन करा कर सभी मरीजों का इलाज कराया गया है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि भव्या पोर्टल में सर्वर डाउन है जिसके कारण मरीजों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि परेशानी नहीं हो इसके लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज कराया गया है। साथ ही सभी मरीजों को इलाज के बाद दवा भी उपलब्ध करायी गयी ताकि मरीज को परेशानी नहीं हो। फोटो-24 सितम्बर अरवल-02 कैप्शन-अरवल सदर अस्पताल में भव्या पोर्टल के सर्वर डाउन रहने से रजिस्ट्रेशन कराने के लिए मरीजों की लगी कतार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।