पंचायत समिति की बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों में अनियमितता का उठाया मामला
कोरम के अभाव में दोपहर एक बजे के बाद बैठक हुई शुरू, हुलासगंज प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई लेकिन सभी पंचायतों के मुखिया ने बैठक में भाग नहीं लिया।
कोरम के अभाव में दोपहर एक बजे के बाद बैठक हुई शुरू प्रखंड के मुखिया ने बैठक का किया बहिष्कार हुलासगंज, निज संवाददाता हुलासगंज प्रखंड सभागार में शनिवार को पंचायत समिति की बैठक हुई लेकिन सभी पंचायतों के मुखिया ने बैठक में भाग नहीं लिया। कोरम के अभाव में एक बजे तक बैठक शुरू नहीं हो सकी लेकिन एक बजे के बाद जब कोरम पूरा हुआ तब जाकर कार्यवाही शुरू हो सकी। आंगनबाड़ी केंद्रों में व्याप्त अनियमितताओं पर सदस्यों ने आपत्ति जताई। वहीं बैठक में उपस्थित सीडीपीओ से सवाल जवाब होता रहा। श्रम एवं प्रवर्तन पदाधिकारी से भी योजनाओं की जानकारी ली गई साथ ही हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में कितने लोग लाभान्वित हुए इसका ब्योरा मांगा गया। सदस्यों ने बीडीओ स्वेता कुमारी तथा बीपीआरओ पर भी पंचायत समिति के सदस्यों से भेदभाव करने का आरोप लगाया। बैठक में प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने अपने विभागों का ब्योरा प्रस्तुत किया। बैठक का बहिष्कार प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया द्वारा किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।