36 मोबाइलधारकों को खोए हुए मोबाइल मिला
अरवल, निज संवाददाता।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा 36 मोबाइल मालिकों को मोबाइल दिए गए।
अरवल, निज संवाददाता। जिले में खोए हुए मोबाइल को ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजकर सत्यापन के बाद मोबाइल मालिकों को सौंपा गया। खोए मोबाइल पाकर लोग के चेहरे पर मुस्कान आ गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार भील के द्वारा 36 मोबाइल मालिकों को मोबाइल दिए गए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान के तहत जिले में अब तक 410 खोए हुए मोबाइल को खोज कर पुलिस टीम के द्वारा निकाला गया है। बरामद सभी मोबाइल को थानाध्यक्ष के उचित सत्यापन के बाद मोबाइल मालिक को मोबाइल दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिस व्यक्ति का मोबाइल खो जाने पर संबंधित थाने में जाकर इसकी लिखित रूप से सूचना दें ताकि खोऐ हुए मोबाइल को पुलिस टीम के द्वारा खोजा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऑपरेशन मुस्कान का मुख्य उद्देश्य है खोए हुए मोबाइल को खोज करना एवं जिले के लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना इसी अभियान के तहत अरवल पुलिस लगातार कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्यालय डीएसपी हरीश कुमार सिंहा एवं पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे। फोटो-19 सितम्बर अरवल-05 कैप्शन-अरवल पुलिस कार्यालय में खोए हुए मोबाईल को मुस्कान अभियान के तहत उपभोक्ताओं को वापस करते एसपी राजेन्द्र कुमार भील।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।