राष्ट्रीय युवा महोत्सव के तहत विज्ञान मेला का हुआ आयोजन
हुलासगंज, निज संवाददाता। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत किया गया,
हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जहानाबाद में शनिवार को राष्ट्रीय युवा महोत्सव वर्ष 2025 के तहत विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला से आए वरीय उपसमाहर्ता कंचन कुमार झा, जिला युवा पदाधिकारी पामीर सिंह, आइकॉन निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल को प्रस्तुत किया गया, जिसे प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा गहनता से निरीक्षण किया गया। मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन भी किया गया तथा बेहतर मॉडल बनाने वाले विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। प्रथम पुरस्कार हाइड्रोलिक पुल मॉडल, द्वितीय पुरस्कार टिकटोक 2 गेम तथा तृतीय पुरस्कार पंबन मॉडल हाइड्रोलिक ब्रिज मॉडल को दिया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर द्वारिका दास नीमा एवं अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे। फोटो-05 अक्टूबर जेहाना-17 कैप्शन-जिले के हुलासगंज स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित विज्ञान मेला में स्टॉल पर मॉडल को दिखाते बच्चे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।