Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsMother-Son Attacked in Shakurabad Criminals Destroy Car and Attempt Murder

मां- बेटे पर जानलेवा हमला कर गाड़ी को किया क्षतिग्रस्त

रतनी, निज संवाददाता प्राथमिकी में सूचक का कहना है कि वह अपनी मां को लेकर कार से अपनी बहन के यहां जा रहा था जैसे ही घर से निकाला कर सुरही मोड़ पर पहुंचा तभी आरोपित लोगों ने ओट लगाकर गाड़ी को रुकवा दिया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 8 Oct 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

रतनी, निज संवाददाता शकूराबाद थाना क्षेत्र के सुरही मोड़ पर मंगलवार की सुबह एक कार पर सवार मां- बेटे पर जानलेवा हमला करते हुए अपराधियों ने गाड़ी को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में मुरहारा गांव निवासी सीधिया चौधरी के द्वारा गांव के ही विकास कुमार, शैलेश कुमार, ललित कुमार, विनोद कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। प्राथमिकी में सूचक का कहना है कि वह अपनी मां को लेकर कार से अपनी बहन के यहां जा रहा था जैसे ही घर से निकाला कर सुरही मोड़ पर पहुंचा तभी आरोपित लोगों ने ओट लगाकर गाड़ी को रुकवा दिया। साथ ही गाली गलौज करने लगे जब इसका विरोध किया तब लोगों ने चाकू से गर्दन पर वार कर दिया और मेरी मां को भी गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया गया। उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि उपरोक्त लोगों के द्वारा पूर्व में मेरी बहन के साथ गलत नीयत से छेड़छाड़ करते हुए उसके दुपट्टा को भी फाड़ दिया था जिसका विरोध किया था इसी बात को लेकर उपरोक्त लोग के द्वारा मुझे व मेरी मां के ऊपर जानलेवा हमला किया गया है। इधर थाना अध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि मामला आया है प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें