तनाव मुक्त जीवन शैली को लेकर आयोजित किया गया सेमिनार
हुलासगंज, निज संवाददाता।कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ दास अंबिका भारती सह प्राध्यापक साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया ने तनाव मुक्त जीवन शैली के बारे...
हुलासगंज, निज संवाददाता। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय हुलासगंज में आज मेंटल हेल्थ एंड स्ट्रेस मैनेजमेंट इन स्टूडेंट विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के सभी प्राध्यापक को एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। कॉलेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए डॉ दास अंबिका भारती सह प्राध्यापक साउथ बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय गया ने तनाव मुक्त जीवन शैली के बारे में विशेष गूर की जानकारी दी। जिससे छात्रों को भरपूर लाभ मिला। उन्होंने छात्रों को तनाव मुक्त जीवन शैली के संबंध में बताया कि खासकर तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के समक्ष बेरोजगारी एवं आर्थिक समस्याओं को लेकर मानसिक रूप से दबाव होता है जिससे उनकी दिनचर्या के साथ साथ जीवनशैली पर प्रतिकूल असर होता है। तनाव के कारण आज के दौर में लोग उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह जैसी बीमारियों के जद में जा रहे हैं। हमें इससे बचना है। इसके पूर्व प्राचार्य डॉ द्वारिका दास नीमा द्वारा उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया तथा अंत में डा पीसी गुप्ता द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-25 कैप्शन-हुलासगंज स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में आयोजित कार्यशाला में उपस्थित शिक्षक व छात्र।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।