मानवता को ताक पर रख इजरायल कर रहा नरसंहार
जहानाबाद, नगर संवाददाता।इस युद्ध में 85 हजार से अधिक लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हम मोदी सरकार से इसराइल को हथियार व अन्य सहायता का निर्यात नहीं...
जहानाबाद, नगर संवाददाता। भाकपा माले कार्यालय में शुक्रवार को माले जिला सचिव रामाधार सिंह की अध्यक्षता में वाम दलों की बैठक हुई। बैठक में नेताओं ने कहा कि इजरायल आजाद फिलिस्तीन के वजूद को मिटा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नियमों, मान्यताओ एवं शांति कायम करने के सारे नियमों को ताक पर रख लगातार युद्ध जारी रखे हुए है। इस युद्ध में 85 हजार से अधिक लोगों की नृशंस हत्या कर दी गई। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हम मोदी सरकार से इसराइल को हथियार व अन्य सहायता का निर्यात नहीं करने का आह्वान करते हैं। नेताओं ने विश्वशांति के हिमायती जनसंगठनों एवम अन्य व्यक्तियों से सात अक्टूबर को आयोजित शांति मार्च में शामिल होने की अपील की। बैठक में सीपीएम के जिला सचिव दिनेश प्रसाद, जिला कमेटी सदस्य जगदीश कुशवाहा, सीपीआई नेता सफीक आलम, रणधीर पासवान, एसयूसीआई जिला सचिव उमाशंकर विद्यार्थी, माले नेता उदय कुमार, अविनाश कुमार एवम मुकेश पासवान उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।