सरकारी जमीन को कब्जा कर बेचने वाले का फल फूल रहा है धंधा
हुलासगंज, निज संवाददाता।लेकिन इन जमीनों पर कब्जा कर बेचने वाले संगठित गिरोह भी है जो अपना दावा प्रस्तुत कर पहले जमीन पर कब्जा जमाते हैं फिर उसे औने पौने दाम में बेचकर अगले जमीन को हस्तगत करने का जुगाड़...
हुलासगंज, निज संवाददाता। जिले के हुलासगंज एक मात्र प्रखंड है जहां सर्वाधिक सरकारी जमीन है। आम गैरमजरुआ जमीन हो या फिर मालिक गैरमजरूआ सरकारी स्वामित्व का जमीन सर्वाधिक है। लेकिन इन जमीनों पर कब्जा कर बेचने वाले संगठित गिरोह भी है जो अपना दावा प्रस्तुत कर पहले जमीन पर कब्जा जमाते हैं फिर उसे औने पौने दाम में बेचकर अगले जमीन को हस्तगत करने का जुगाड़ लगाते हैं। ताजा मामला है सुरजपुर पंचायत के प्रखंड कार्यालय से सटे दक्षिण हुलासगंज मखदुमपुर सड़क के बगल स्थित जमीन का प्लाट है तथा मालिक गैरमजरूआ जमीन है। उक्त प्लौट पर जैसा की स्थानीय लोगों ने बताया कि फर्जी दस्तावेज के आधार पर दखल कब्जा का प्रयास पिछले कई सालों से चालू है। दर्जनों लोगों द्वारा इसपर कब्जा का दावा भी किया जा रहा है तथा पक्का निर्माण के लिए सामग्रियों की व्यवस्था की जा रही है। इसके आस पास की जमीन भी जो सरकारी है उसकी खरीद बिक्री चालू है। हैरत की बात है कि स्वामित्व का हस्तांतरण भी हुलासगंज में सादे कागज पर हो जा रहा है। इस बात हुलासगंज अंचलाधिकारी सदाव आलम से जब जानकारी मांगी गई तो उन्होंने बताया कि हमारे संज्ञान में ऐसे मामले नहीं आये हैं। उन्होंने बताया कि जहां तक खाता 148 एवं खेसरा संख्या 3 की बात है उस पर नजर है तथा किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे की बात आने पर न्यायसंगत कारवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।