दूसरी बार जदयू युवा के जिलाध्यक्ष बने चंदन चंद्रवंशी
अरवल, निज संवाददाता। उन्होंने कहा कि छात्र जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य से भी पार्टी मजबूत बनेगा। वक्ताओं ने कहा कि दोनों युवा जिलाध्यक्ष बनने से युवाओं में जोश आएगा एवं सभी युवा को एक साथ मिलकर पार्टी को...
अरवल, निज संवाददाता। लगातार दूसरी बार जदयू यूवा के जिला अध्यक्ष चंदन चंद्रवंशी के नियुक्त होने एवं छात्र के जिला अध्यक्ष सुजीत मौर्य के बनने पर जिला जदयू कार्यालय में जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर दोनों जिलाध्यक्षों को अंग वस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया गया। इस मौके पर जदयू जिला के नेताओं ने कहा कि दूसरी बार चंदन चंद्रवंशी के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू पार्टी मजबूत होगा एवं युवा कार्यकर्ता एक साथ मिलकर पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि छात्र जिलाध्यक्ष सुजीत मौर्य से भी पार्टी मजबूत बनेगा। वक्ताओं ने कहा कि दोनों युवा जिलाध्यक्ष बनने से युवाओं में जोश आएगा एवं सभी युवा को एक साथ मिलकर पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा। इस मौके पर जदयू के प्रदेश सचिव पटना प्रमंडल के प्रभारी जितेंद्र पटेल, जदयू जिला उपाध्यक्ष टूटू शर्मा, जिला प्रवक्ता गुड्डू पटेल, अरवल प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, नीतीश कुमार गोलू पटेल, रविंद्र यादव, अविनाश पटेल, रोशन पटेल, दीपक चंद्रवंशी,अनीश चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी सहित जदयू के सभी नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे। फोटो- 10 जनवरी अरवल- 10 कैप्शन- अरवल में समारोह आयोजित कर जदयू युवा जिलाध्यक्ष को सम्मानित करते जदयू के वरीय नेता।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।