Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादInauguration of Immunization Corner at Health and Wellness Center in Arwal

बलिदाद में हुआ इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन

अरवल, निज प्रतिनिधि।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि कलेर प्रखंड के बलिदाद एवं सोहसा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर की सुविधा प्रदान की गयी है, जहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 15 Sep 2024 04:16 PM
share Share

अरवल, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के बलिदाद स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन किया गया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि कलेर प्रखंड के बलिदाद एवं सोहसा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर की सुविधा प्रदान की गयी है, जहां टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से चलेगा। साथ ही नियमित टीकाकरण के पूर्व इस क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता के द्वारा टीकाकरण से बंचित हुए बच्चों, गर्भवती महिलाओं या टीकाकरण से इनकार करने वाले लाभार्थियों को जागरूक करेगी, जिससे लोगों को बेहतर टीकाकरण की सुविधा का लाभ मिल सके। मॉडल टीकाकरण कॉर्नर के रूप में विकसित होने से लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण करना है। इम्यूनाइजेशन कॉर्नर में गर्भवती महिलाओं और जन्म के बाद के शिशुओं को टिका दिया जाएगा जो पूरी तरह नि:शुल्क होगा। कार्यक्रम में कुल 42 लाभार्थियों को टीकाकरण का कार्य किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख