स्वच्छता के लिए बनाई गई रंगोली, लोगों ने ली शपथ
हुलासगंज, निज संवाददाता, सभी जनप्रतिनिधियों कर्मियों आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा जीविका के दीदियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई।
हुलासगंज, निज संवाददाता स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत चलाए जा रहे स्वछता कार्यक्रमों में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में रंगोली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी के नेतृत्व में लोगों में जागरूकता खासकर स्वच्छता के प्रति लाने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी सेविका तथा स्वच्छता कर्मियों ने भाग लिया ।सभी जनप्रतिनिधियों कर्मियों आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा जीविका के दीदियों को स्वच्छता के लिए शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर जीविका की ओर से प्रखंड समन्वयक सीमा कुमारी भी उपस्थित थे। स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता थीम के तहत 14 सितंबर से चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में साइकिल रैली भी निकाली गई थी ।तथा जनप्रतिनिधियों के बीच तथा प्रखंड में कार्यरत कर्मियों के बीच फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ था। मुख्य रूप से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता कैसे हो इसी मुद्दे पर तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। बीडियो द्वारा बताया गया कि हुलासगंज प्रखंड क्षेत्र में चल रहे इन कार्यक्रमों का समापन 1 अक्टूबर को सामूहिक रूप से चाय पार्टी के साथ होगी। फोटो-27 सितम्बर जेहाना-01 कैप्शन-हुलासगंज प्रखंड सभागार में एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम के तहत रंगोली बनातीं जीविका दीदियां व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।