Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादHeart Attack Claims Life of Home Guard Naresh Prasad Yadav Before Retirement

हार्ट अटैक से वृद्ध होमगार्ड की गई जान

शहर के नाका नंबर - एक में पदस्थापित थे गृहरक्षक, तीन महीने बाद नौकरी से होनेवाले थे रिटायर

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 15 Sep 2024 04:11 PM
share Share

शहर के नाका नंबर - एक में पदस्थापित थे गृहरक्षक एसपी, जिला समादेष्टा व अन्य ने दिवंगत को दी श्रद्धांजलि तीन महीने बाद नौकरी से होनेवाले थे रिटायर जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के ऊंटा मोड़ के समीप संचालित नाका नंबर- एक में पद स्थापित होमगार्ड नरेश प्रसाद यादव की रविवार को भोर में हार्ट अटैक से जान चली गई। वे करीब 60 वर्ष के थे। तीन महीने बाद दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे। दिवंगत गृह रक्षक मखदुमपुर के वीरा गांव के निवासी थे। उनके निधन से गृहरक्षक कार्यालय और उनके परिवार में मातम पसर गया। घर के लोगों का रो- रोकर बुरा हाल था। बताया गया है कि नाका नंबर- एक में पदस्थापित ऊक्त होमगार्ड ड्यूटी करने के बाद शनिवार की रात में खाना खाकर पुलिस चौकी में सोए हुए थे। रविवार को तड़के करीब तीन बजे भोर में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। सीने में दर्द से कराहने लगे और पूरे शरीर में पसीना आने लगा। अनुमान लगाया गया कि यह हार्ट अटैक का दौरा है। उनकी स्थिति को देखकर पुलिस चौकी में पदस्थापित हवलदार एवं अन्य जवानों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया लेकिन अंतत उन्होंने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर परिवार एवं गांव के कई लोग यहां अस्पताल में पहुंचे। घर की महिलाओं का रोकर बुरा हाल हो रहा था। दिवंगत गृहरक्षक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद उनका पार्थिव शरीर होमगार्ड कार्यालय के जिला समादेष्टा कार्यालय परिसर में लाया गया, जहां एसपी अरविंद प्रताप सिंह, होमगार्ड के जिला समादेष्टा प्रभा कुमारी और होमगार्ड संगठन के अध्यक्ष मिथिलेश्वर सिंह समेत कई पुलिस कर्मियों ने उन्हें श्रद्धांजलि देकर शोक व्यक्त की। फोटो-15 सितम्बर जेहाना-19 कैप्शन-होमगार्ड जवान के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि देते एसपी अरविंद प्रताप सिंह।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें