होमगार्ड के जवानों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण
अरवल, निज संवाददाता। परीक्षण के बाद दवाएं भी दी गईं। शेष जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण बुधवार को जिला अस्पताल में कराया जाएगा।
अरवल, निज संवाददाता। सदर अस्पताल में मंगलवार को होमगार्ड के जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण चिकित्सकों के द्वारा किया गया। परीक्षण में होमगार्ड के जवानों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ईसीजी तथा आंखो की जांच के अलावा पेट आदि की भी जांच की गई है। परीक्षण के बाद दवाएं भी दी गईं। शेष जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण बुधवार को जिला अस्पताल में कराया जाएगा। इस संबंध में जिला समादेष्टा रश्मि ने बताया कि जिले के 84 होमगार्ड जवानों का नामांकन से पूर्व मेडिकल जांच कराया जाना है। जवानों की मेडिकल जांच सात एवं आठ अक्टूबर को होगी। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर रमन आर्यभट्ट ने बताया कि दो दिनों में 84 होमगार्ड जवानों की मेडिकल जांच की जाएगी। मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद मेडिकल जांच रिपोर्ट होमगार्ड के जिला समादेष्टा को भेजी जाएगी। मेडिकल जांच करने के लिए निर्धारित समय से ही होमगार्ड जवानों की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।