आवास योजना में सूचीबद्ध करने के नाम पर एक- एक हजार रुपये की वसूली
हुलासगंज, निज संवाददाता।इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने बताया कि वैसे लोग जिनसे बिचौलियों द्वारा 1000 मांगा जा रहा है वे सावधान हो जाएं। बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े।
हुलासगंज, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत लाभुकों के नाम को सूचीबद्ध करने के नाम पर बिचौलियों ने फर्जीवाड़ा करना शुरू कर दिया है। प्रति लाभुक 1000 रुपए वसूले जाने की बात सामने आई है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी स्वाति कुमारी ने बताया कि वैसे लोग जिनसे बिचौलियों द्वारा 1000 मांगा जा रहा है वे सावधान हो जाएं। बिचौलियों के चक्कर में ना पड़े। उन्होंने बताया कि अभी कोई भी योजना मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत शुरू नहीं की जानी है। सूची में नाम डालने के नाम पर लोगों को भ्रम में डालकर बिचौलिए एक वसूल रहे हैं जो सरासर गलत है लोग झांसे में नहीं आए। पकड़े जाने पर ऐसे बिचोलियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।