Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादFraud Alert ANM s Account Depleted by 45 632 After Clicking Suspicious Message

एएनएम के खाते से 45 हजार रुपए की अवैध निकासी

करपी, निज संवाददाता। 20 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्रुपों में स्वास्थ्य उप केंद्र बाजितपुर में कार्यरत एएनएम किरण कुमारी के मोबाइल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 21 Oct 2024 10:37 PM
share Share

करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचहसा में कार्यरत एएनएम ममता देवी के खाते से 45632 रुपए की अवैध निकासी कर ली गई। एएनएम ने बताया कि मेरा खाता एक्सिस बैंक अरवल में है। 20 अक्टूबर की शाम 7:30 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ग्रुपों में स्वास्थ्य उप केंद्र बाजितपुर में कार्यरत एएनएम किरण कुमारी के मोबाइल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के विभिन्न ग्रुपों में यह मैसेज आया कि किसी अस्पताल कर्मी के जान से मारने की सूचना है। ममता देवी ने इस मैसेज को खोलकर यह जानना चाहा कि किसके साथ घटना घटी है। मैसेज खोलते ही लगातार इनके खाते से पहली दफा 20000 दूसरी बार 20000 तथा तीसरी दफा 5632 रुपए की निकासी कर ली गई। इस मामले की जानकारी इन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार को दी। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा बनाए गए ग्रुपों में इस प्रकार का मैसेज आना चिंता की बात है। इस मामले की गहरी जांच की जाएगी तथा इसका उद्वेदन करवाया जाएगा। इन्होंने बताया कि एएनएम को करपी थाना में शिकायत करने की सलाह दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें