Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFootball Competition Celebrates Cleanliness Fortnight in Ibrahimpur

स्वच्छता पखवाड़ा पर फुटबॉल मैच का हुआ आयोजन

रतनी, निज संवाददाता।बीडीओ संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में खेले गए हुए इस फुटबाल प्रतियोगिता में सबसे पहले स्वच्छता कर्मी की ओर से एक गोल किया गया जिसके बाद स्कूली बच्चे के द्वारा जवाब में दो गोल कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 27 Sep 2024 10:22 PM
share Share
Follow Us on

रतनी, निज संवाददाता। स्वच्छता पखवाड़ा के के अवसर पर शुक्रवार को इब्राहिमपुर श्रीविगहा के मैदान पर फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फुटबाल मैच इब्राहिमपुर विद्यालय के बच्चे व स्वच्छता कर्मी के बीच खेला गया। बीडीओ संजय कुमार पांडेय की अध्यक्षता में खेले गए हुए इस फुटबाल प्रतियोगिता में सबसे पहले स्वच्छता कर्मी की ओर से एक गोल किया गया जिसके बाद स्कूली बच्चे के द्वारा जवाब में दो गोल कर फुटबॉल प्रतियोगिता में विजयी हासिल कर लिया। बच्चों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि जिस तरह से बच्चों के द्वारा यह मैच खेला गया यह काफी सराहनीय रहा। बच्चों को इसी तरह से प्रतिदिन खेलना चाहिए। खेल से जहां मानसिक एवं बौद्धिक विकास होता है वहीं बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है। इस मौके पर बीडीओ के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरुण कुमार, विमल कुमार, प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार आदि मौजूद थे। फोटो-27 सितम्बर जेहाना-25 कैप्शन-रतनी में आयोजित स्वच्छता को लेकर शपथ लेते लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें