फरहा ने बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में पाई सफलता
काको, निज संवाददाता।काको बाजार के निशात अख्तर और अकबरी खातून की बेटी फरहा निशात अब इजलास में बैठकर न्याय करेगी।
काको, निज संवाददाता। काको निवासी फरहा निशात ने बीपीएससी द्वारा आयोजित बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। उसे 139 वीं रैंक हासिल हुआ है। काको बाजार के निशात अख्तर और अकबरी खातून की बेटी फरहा निशात अब इजलास में बैठकर न्याय करेगी। उसने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा दीक्षा के बाद हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रायपुर से एलएलबी की डिग्री हासिल की। लॉ ग्रेजुएट बनने के बाद उसने 2018 से लेकर 2021 तक सर्वोच्च न्यायालय में लॉ क्लर्क सह रिसर्च अस्सिटेंट के तौर पर काम किया। इस दौरान वह न्यायिक सेवा में जाने के लिए तैयारी करती रही। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा न्यायिक सेवा परीक्षा की घोषणा की गई तो वह उसमें शामिल हुई और उसे सफलता हासिल हुई। फरहा कहती है कि किसी भी समाज में अदालतों और न्याय की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण रही है। अदालतों की गरिमा बनाए रखना उसका दायित्व होगा। वह पढ़ाई लिखाई के दौरान गरीब तबके के बच्चों को शिक्षा दीक्षा देने में भी हमेशा सक्रिय रही। फरहा की इस उपलब्धि पर काको मल्लिक टोला में खुशी का माहौल है। फोटो-29 नवम्बर जेहाना-02 कैप्शन-काको निवासी फरहा निशात अपने माता-पिता के साथ बीच में बैठे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।