शिविर लगाकर 17 महिलाओं का हुआ बंध्याकरण
हुलासगंज, निज संवाददाताजिसमें ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर के साथ-साथ हेमोग्लोबिन की भी जांच की जा रही थी।
हुलासगंज, निज संवाददाता परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत हुलासगंज पीएचसी में प्रभारी डॉक्टर चंद्रशेखर प्रकाश के देखरेख में बंध्याकरण शिविर लगाकर 17 महिलाओं का किया गया। बंध्याकरण के पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लैब टेक्नीशियन के द्वारा पैथोलॉजी जांच की गयी। जिसमें ब्लड प्रेशर, एचआईवी, शुगर के साथ-साथ हेमोग्लोबिन की भी जांच की जा रही थी। जांच में ठीक ठाक रहने के बाद महिला को ऑपरेशन रूम में भेजा जा रहा था। सर्जन डॉ खोरी रंजन के द्वारा ऑपरेशन किया गया। उन्होंने बंध्याकरण के बारे में बताते हुए कहा कि जिस महिला को परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत बंध्याकरण किया जाता है उसे 2000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है। साथ ही उत्प्रेरक को ₹300 दी जाती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।