मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से रोहतास जाने को लेकर प्रशासनिक महकमा रहा चौकस
डीएम स्वयं सड़क पर रहीं और सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर कर रही थी अलर्ट , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को सड़क मार्ग से रोहतास जाने को लेकर प्रशासनिक महकमा चौकस रहा।
डीएम स्वयं सड़क पर रहीं और सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर कर रही थी अलर्ट अरवल, निज प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सोमवार को सड़क मार्ग से रोहतास जाने को लेकर प्रशासनिक महकमा चौकस रहा। रविवार की आधी रात से ही जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर सजग हो गया। डीएम स्वयं सड़क पर रहीं और सभी पदाधिकारियों को विधि व्यवस्था को लेकर अलर्ट किया। मुख्यमंत्री को सड़क मार्ग से जाने एवं लौटने के दौरान किसी प्रकार का व्यवधान ना हो इसको लेकर सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सोमवार की सुबह से ही विधि व्यवस्था को लेकर चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री के लौटने तक तैनात थे। एसडीओ ओम प्रकाश एवं डीएसपी कृति कमल भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। वहीं डीएम वर्षा सिंह सभी पोस्ट पर जाकर स्वयं निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश देते रहीं। सीएम केअरवल से गुजरने को लेकर 52 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे। इधर, अरवल से सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान एनडीए कार्यकर्ता सीएम के स्वागत में एनएच 139 पर खड़े थे। कार्यकर्ता अपने हाथों में फूल माला लिए हुए थे। पर मुख्यमंत्री का काफिला अरवल में नहीं रुका। इससे एनडीए कार्यकर्ताओं को मायूसी हाथ लगी। फोटो-02 सितम्बर अरवल-15 कैप्शन-सीएम नीतीश कुमार के रोहतास आगमन के दौरान विधि-व्यवस्था का जायजा लेती डीएम वर्षा सिंह। फोटो-02 सितम्बर अरवल-16 कैप्शन-अरवल-पटना बॉर्डर पर विधि-व्यवस्था का जायजा लेती एसडीपीओ कीर्ति कमल। फोटो-02 सितम्बर अरवल-17 कैप्शन-सीएम के औरंगाबाद आगमन के दौरान अरवल में सड़क किनारे खड़े राजनीतिक दल के नेता व कार्यकर्ता। इनसेट नहीं मिला सीएम को माला पहनाने का मौका अरवल, निज प्रतिनिधि। एनडीए के नेताओं को मुख्यमंत्री को माला पहनाने का अवसर नहीं मिला। केवल नेताओं को मुख्यमंत्री के अभिवादन पर ही संतोष करना पड़ा। मालूम हो कि सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रोहतास जाना था जिसको लेकर एनडीए के नेताओं ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत करने के लिए स्थानीय शहर के भगवती पेट्रोल पंप पर तैयारी की गई थी। सुबह 10:00 बजे से ही एनडीए के नेता एवं कार्यकर्ताओं के जुटने का सिलसिला शुरू हुआ। 2:50 में मुख्यमंत्री का काफिला सायरन के साथ भगवती पेट्रोल पंप से पार कर गया। मुख्यमंत्री ने स्वागत के लिए खड़े नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को हाथ हिलाकर अभिवादन किया। स्वागत के लिए जदयु के जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मंजू देवी, किशोरी वर्मा, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल, भाजपा के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, चंदन कुशवाहा, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पीयूष कुमार सहित सैकड़ो नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।