Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादDM Alankrita Pandey Inspects Makhdumpur Referral Hospital Addresses Critical Issues

अस्पताल में गंदगी देखकर नाराज हुई डीएम

मखदुमपुर, निज संवाददाता। उस समय ओपीडी चल रहा था। स समय ओपीडी चल रहा था। ओपीडी में सेवा दे रहे सभी चिकित्सक को देखा।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 25 Sep 2024 09:40 PM
share Share

मखदुमपुर, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल मखदुमपुर का डीएम अलंकृता पांडे ने औचक निरीक्षण किया। करीब 11:30 बजे डीएम अस्पताल परिसर में पहुंची। उस समय ओपीडी चल रहा था। ओपीडी में सेवा दे रहे सभी चिकित्सक को देखा। चिकित्सक से बात कर अस्पताल की समस्याओं की जानकारी ली और वह उपस्थित रोगियों से भी पूछताछ की। इसके बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर इमरजेंसी सेवा वार्ड रूम लैब को देखा गया। लैब में कई मशीन एवं केमिकल की कमी की जानकारी दी गई। एनआईसीयू बंद रहने पर नाराजगी जताई उसे शीघ्र चालू करने का निर्देश प्रभारी चिकित्सक को दिया गया। इसके अलावा लेबर, रूम, शौचालय को भी देखा गया। अस्पताल के बाहर कचरा का अंबार देखकर उन्होंने कड़ी डांट-डपट की। सफाई एजेंसी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया उनका मानदेय काटने का निर्देश अस्पताल प्रभारी को दिया। नवनिर्मित अस्पताल भवन के पास अभी भी निर्माण कार्य बाकी रहने पर कड़ी नाराजगी जातायी। अस्पताल के सामने कई खंडहर पड़े हुए हैं जिन्हें हटाने का निर्देश दिया। वहां निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को डीएम ने दो दिन के अंदर अधूरा काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए निर्माण कंपनी के प्रतिनिधि को काफी डांट फटकार सुननी पड़ी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें