Dispute Over DJ Song on Tejashwi Yadav and Chirag Paswan Leads to Violence in Bihar दूल्हे के पिता समेत आधे दर्जन लोगों को लाठी - पत्थर मारकर किया घायल, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsDispute Over DJ Song on Tejashwi Yadav and Chirag Paswan Leads to Violence in Bihar

दूल्हे के पिता समेत आधे दर्जन लोगों को लाठी - पत्थर मारकर किया घायल

तेजस्वी व चिराग पर आधारित गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद, इस घटना में दूल्हा के पिता समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादMon, 12 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
दूल्हे के पिता समेत आधे दर्जन लोगों को लाठी - पत्थर मारकर किया घायल

तेजस्वी व चिराग पर आधारित गाना बजाने को लेकर हुआ विवाद मखदुमपुर के सुकनाविगहा टोला गंगाविगहा गांव में बारात निकालने के दौरान हुई घटना पीड़ित परिवार ने एससी- एसटी थाने में दर्ज कराया मामला जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सुकना विगहा का टोला गंगा विगहा गांव के सड़क पर रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे बारात निकालने के दौरान डीजे पर तेजस्वी यादव और चिराग पासवान पर आधारित गाना बजाने को लेकर हुए विवाद में एक पक्ष के लोगों ने हमला कर दिया। इस घटना में दूल्हा के पिता समेत आधे दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों में दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान, मनोहर पासवान और उपेंद्र पासवान समेत अन्य लोग शामिल हैं।

इस घटना को लेकर जख्मी लोगों के साथ सुकना विगहा के ग्रामीण सोमवार को जहानाबाद एससी- एसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है, जिसमें सुनील यादव समेत अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। एससी एसटी थानाध्यक्ष कृष्णानंद नाम ने बताया कि आवेदन के आलोक में मामले की जांच कर इस सिलसिले में विधि -सम्मत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घायलों का इलाज अस्पताल में कराया गया। इस घटना के संबंध में सुकना विगहा गांव के निवासी और मारपीट की घटना में जख्मी दूल्हे के पिता धर्मेंद्र पासवान का कहना है कि रविवार को उनके बेटे की बारात निकली थी। नथपुरा गांव में बारात जा रही थी। देर शाम करीब 7:30 बजे मंदिर में दर्शन करने के बाद बारात पक्ष के कई लोग सूकना विभाग का ही टोला गंगा विगहा के पास सड़क पर बस में थे। बाइक सवार भी बारात में थे। दूल्हे को लेकर डीजे पीछे से आ रहा था। बस खुलने वाली थी। जब डीजे सड़क पर आया तो उस पर गाना बज रहा था। बताया गया है कि चिराग पासवान पर आधारित गाना डीजे की धुन पर बज रहा था। लोग खुशी मना रहे थे। घायल दूल्हे के पिता ने पुलिस को जानकारी दी है कि इस दौरान सुनील यादव समेत अन्य कई लोग आ धमके और तेजस्वी यादव पर आधारित गाना बजाने के लिए कहा। उनकी बात को रखते हुए तेजस्वी पर आधारित दो गाना बजाया गया। बाराती के कई लोग फिर से चिराग पासवान पर आधारित गाना बजाने लगे। आरोप लगाया है कि जातिसूचक शब्द कहकर लोग लगातार तेजस्वी यादव पर आधारित गाना ही बजाने के लिए दबाव दे रहे थे। बताया है कि इसी बात को लेकर आरोपितों के गिरोह ने लाठी- डंडे के साथ हमला कर दिया। पत्थर भी फेंका जिसमे आधे दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से अफरा तफरी मच गई। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। एससी - एसटी थाने की पुलिस इस मामले में अग्रेतर कानूनी कार्रवाई कर रही है। फोटो- 12 मई जेहाना- 07 कैप्शन- डीजे बजाने को लेकर विवाद में मारपीट के बाद एससी एसटी थाने पहुंचे लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।