सीआरपीएफ जवान का शव आते ही दर्शन के लिए उमड़े लोग
सोन नदी किनारे अंत्योष्टि से पहले जवान को दी गयी सलामी, सीआरपीएफ जवान राकेश कुमार का शव आते ही बहादुरपुर गांव में मातम पसर गया। जवान के अंतिम दर्शन और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि देने के लिए लोगों की...
सोन नदी किनारे अंत्योष्टि से पहले जवान को दी गयी सलामी शव आते ही बहादुरपुर गांव में मातम पसर गया अरवल, निज संवाददाता। सीआरपीएफ जवान राकेश कुमार का शव आते ही बहादुरपुर गांव में मातम पसर गया। जवान के अंतिम दर्शन और पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि देने के लिए लोगों की भीड़ लग गयी। सदर प्रखंड के बहादुरपुर गांव निवासी जोगिंदर सिंह के पुत्र 36 वर्षीय राकेश कुमार सीआरपीएफ जमादार पद पर उत्तर प्रदेश के लखनऊ में कार्यरत थे। ड्यूटी के क्रम में अपने रूम पर आए रात में अचानक मौत हो गई है। सीआरपीएफ के अधिकारियों के द्वारा इस बात की सूचना परिवार के लोगों को दी। गांव के लोगों को सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना जैसे ही मिली मातम पसर गया। सीआरपीएफ जवान का शव बुधवार को उनके पैतृक घर बहादुरपुर लाया गया। गांव में शव आते ही पूरे ग्रामीण एवं अगल-बगल गांव के लोग अपने सपूत को देखने के लिए टूट पड़े। सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक महानंद सिंह, जिला परिषद सदस्य शाहशाद सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। सोन नदी स्थित घाट पर सीआरपीएफ जवानों के द्वारा पार्थिव शरीर को सलामी दी गयी। इसके बाद दाह संस्कार किया गया। परिजनों ने बताया कि 2 वर्ष पहले सीआरपीएफ जमादार राकेश कुमार की शादी हुई थी। उसके बाद अपनी पत्नी के साथ ड्यूटी पर रहता था। मृतक सीआरपीएफ जमादार दो भाई हैं एक भाई छोटा पढ़ाई करता है। फोटो-11 सितम्बर अरवल-13 कैप्शन-सीआरपीएफ जवान के शव को सोन नदी किनारे दी जा रही अंतिम बिदाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।