Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCompensation Delay Resolved MLA Presents 4 Lakh Cheque to Family of Drowning Victim in Hulasganj

विधायक की पहल पर पीड़िता को मिला चार लाख रुपए का मुआवजा

हुलासगंज, निज संवाददातारिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पीड़ित को मुआवजा नहीं मिल रहा था। बाद में इसकी जानकारी घोसी विधायक रामबली सिंह यादव को दी गयी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSat, 28 Sep 2024 10:01 PM
share Share

हुलासगंज, निज संवाददाता जिला के हुलासगंज प्रखंड अंतर्गत बनवरिया मांझी टोला निवासी बरत मांझी उर्फ सिपाही मांझी की मौत 19 मई को नदी में डूब जाने के कारण हो गयी थी। लेकिन डीएम के मौखिक आदेश पर पोस्टमार्टम होने के कारण अस्पताल से रिपोर्ट नहीं जारी किया गया। रिपोर्ट नहीं मिलने के कारण पीड़ित को मुआवजा नहीं मिल रहा था। बाद में इसकी जानकारी घोसी विधायक रामबली सिंह यादव को दी गयी। इस मामले में विधायक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर लिखित पत्र दिया। इसके बाद कार्यवाई आगे बढ़ी और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मार्च 2023 में जारी हुआ । मुखिया अवधेश पंडित ने सहयोग कर आवेदन दिलवाया और फिर घोसी विधायक ने जिला तक जद्दोजहद कर अंचल में राशि भिजवाया । कई महीना बीत जाने के बाद जब घोसी विधायक कॉमरेड रामबली सिंह यादव क्षेत्र भ्रमण के दौरान बनवरिया गये तो पता चला कि राशि अब तक नहीं मिली । अंचलाधिकारी ने बताया कि असल में ये लोग गया जिला में रहते थे। आधार कार्ड पर पता गया जिला का है । यहां बाद में आकर बसे है। फिर आधार कार्ड सुधरवाने में लगा गया । काफी मशक्क्त के बाद आधार कार्ड में सुधार हुआ । फिर से जिला में भेजा गया और पास होकर आया । 24 सितम्बर 2024 को घोसी विधायक कॉमरेड रामबली सिंह यादव के द्वारा स्व. बरत मांझी उर्फ सिपाही मांझी के दोनों बेटा विजय मांझी और संजय मांझी को अंचल कार्यालय, हुलासगंज में बुलाकर अपने हाथों से 4 लाख रुपया का चेक प्रदान किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें