Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCleanliness Campaign Launched in Karpi and Bansi Blocks

चलाया गया स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम

करपी, निज संवाददाता। उन्होंने प्रवेश द्वार पर लगे आसपास की गंदगी की सफाई की। इसके उपरांत स्वच्छता संकल्प भी लिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 10:06 PM
share Share

करपी, निज संवाददाता। करपी एवं बंसी प्रखंड में मंगलवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके तहत करपी के प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह एवं अन्य कर्मियों ने करपी प्रखंड कार्यालय परिसर में एवं प्रखंड कार्यालय के प्रवेश द्वार पर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्होंने प्रवेश द्वार पर लगे आसपास की गंदगी की सफाई की। इसके उपरांत स्वच्छता संकल्प भी लिया गया। उधर बंसी प्रखंड के अनुवा पंचायत अंतर्गत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचतीर्थ धाम में स्वच्छता पर्यवेक्षक रामकुमार वर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। तीर्थ क्षेत्र की साफ सफाई की गई। बंसी के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि दो अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत साफ सफाई का अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें