Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCivil Surgeon Inspects Vaccination Centers in Arwal Ensures 100 Coverage

शत प्रतिशत टीकाकरण करने का दिया निर्देश

अरवल, निज संवाददाता। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई उसे दूर करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 5 Sep 2024 04:29 PM
share Share

अरवल, निज संवाददाता। प्रभारी सिविल सर्जन डॉक्टर महेंद्र शर्मा के द्वारा जिले के आधा दर्जन से अधिक टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि करपी प्रखंड के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी एवं मिर्जापुर कलेर प्रखंड के टीकाकरण केंद्र बाथे एवं ठाकुर बीघा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जो भी कमियां पाई गई उसे दूर करने का निर्देश संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। जिले में टीकाकरण शत प्रतिशत करने का निर्देश देते हुए कहा कि एक सप्ताह में सुधार नहीं करने पर टीकाकरण कार्य में लगे संबंधित स्वास्थ्य कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रभारी सिविल सर्जन ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बख्तारी केंद्र तक जाने वाले रास्ता के निर्माण के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा ताकि रास्ता बनने के बाद जो भी स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज हैं उनको आने-जाने में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं हो। निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें