चंदन दोबारा बने जदयू के जिला युवा अध्यक्ष
अरवल, निज संवाददाता। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि दूसरी बार चंदन चंद्रवंशी के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू पार्टी मजबूत होगा एवं युवा कार्यकर्ता एक साथ...
अरवल, निज संवाददाता। जदयू जिला युवा अध्यक्ष चंदन कुमार चंद्रवंशी को लगातार दूसरी बार अरवल युवा प्रकोष्ट की कमान सौंपी गयी है। युवा प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के द्वारा पत्र जारी होने के बाद जिले के जदयू नेता कार्यकर्ताओं ने दूसरी बार जिलाध्यक्ष बनने पर चंदन चंद्रवंशी को माला पहनकर स्वागत किया एवं बधाई दिया है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुमार, प्रदेश सचिव जितेंद्र पटेल ने कहा कि दूसरी बार चंदन चंद्रवंशी के युवा जिलाध्यक्ष बनने पर जदयू पार्टी मजबूत होगा एवं युवा कार्यकर्ता एक साथ मिलकर पार्टी के मजबूती के लिए कार्य करेंगे। उनके मनोनय पर बधाई देने वालों में प्रखंड अध्यक्ष केडी सिंह, सुजीत कुशवाहा, नीतीश कुमार, गोलू पटेल, रविंद्र यादव, अविनाश पटेल, रोशन पटेल, दीपक चंद्रवंशी, अनीश चंद्रवंशी, मुन्ना चंद्रवंशी आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।