Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादCentral Communications Minister Jyotiraditya Scindia Assures Opening of Divisional Post Office in Jehanabad

जहानाबाद में जल्द शुरू होगा पोस्ट ऑफिस डिविजन

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया आश्वासन, जिले में पोस्ट ऑफिस के डिविजनल कार्यालय खोलने को लेकर पत्र प्रेषित की जा रही है। कार्यालय खोलने को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 1 Oct 2024 10:02 PM
share Share

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया आश्वासन जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्रीय संचार मंत्री को लिखा था पत्र जहानाबाद, नगर संवाददाता। जिले में पोस्ट ऑफिस के डिविजनल कार्यालय खोलने को लेकर पत्र प्रेषित की जा रही है। कार्यालय खोलने को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नें आश्वासन भी दिया है। जहानाबाद के भाजपा नेता अजेंद्र शर्मा ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर इस दिशा में कार्य करने के लिए प्रेषित किया था, जिस पर मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है कि अक्टूबर महीने से ही जहानाबाद में डिविजनल कार्यालय का शुभारंभ हो जाए। केंद्रीय संचार मंत्री नें बताया कि इस संबंध में उन्हें पहले ही उनके कार्यालय के जरिए अवगत करवाया गया था। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही इस पर काम भी शुरू कर दिया था। बता दें कि पूर्व में भी डिवीजनल ऑफिस को लेकर जम्मू कश्मीर के महामहिम उप राज्यपाल मनोज सिन्हा नें पत्र लिखकर सम्बन्धित मंत्री से इस संबंध में अनुशंसा की थी, जिसके बाद कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह खबर जहानाबाद के लोगों के लिए खुशखबरी का है। बताते चलें कि जहानाबाद के सेंधवां में पोस्ट ऑफिस के उद्घाटन समारोह के दौरान अजेंद्र शर्मा ने बिहार के चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार से मांग की थी जिसके बाद इस बात की घोषणा हुई थी कि जहानाबाद में डिवीजनल कार्यालय की जल्द शुरुआत होगी। बता दें कि जहानाबाद में डिवीजनल कार्यालय खुलने से लोगों को राहत मिलेगी। जिन्हें पोस्ट ऑफिस के कार्यों के लिए गया जाना होता था। लेकिन अब इन सभी का निस्तारण जिले में ही हो सकेगा। इसके अलावा जिन कार्यों के निस्तारण में समय लगता था अब वह चंद घंटों में हो जाएगा। फोटो-01 अक्टूबर जेहाना-24 कैप्शन-शहर के भाजपा नेता अजेन्द्र शर्मा केन्द्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को ज्ञापन देते।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें