Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBurglary in Shyam Nagar Criminals Steal Jewelry Worth 2 Lakhs from Vacant House

सोने -चांदी के आभूषण समेत दो लाख की संपत्ति की चोरी

शहर के श्याम नगर मोहल्ला स्थित खाली घर को अपराधियों ने बनाया निशाना, केस दर्ज, रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में गए थे घर के सभी सदस्य

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 22 Oct 2024 10:55 PM
share Share
Follow Us on

शहर के श्याम नगर मोहल्ला स्थित खाली घर को अपराधियों ने बनाया निशाना, केस दर्ज रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में गए थे घर के सभी सदस्य जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। शहर के श्याम नगर मोहल्ला के निवासी राजकुमार नामक एक व्यक्ति के घर में चोरी हो गई। अपराधियों ने खाली घर पाकर दरवाजे का ताला तोड़कर कमरे में रखे सोने - चांदी के आभूषण व सिक्के समेत करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति ले भागा। इस संबंध में ऊक्त व्यक्ति के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। मंगलवार को नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि चोरी के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। घटना के संबंध में प्राथमिकी के सूचक उक्त व्यक्ति ने पुलिस को बताया है कि 20 अक्टूबर को वह अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के घर बर्थडे पार्टी में पटना चले गए थे। घर खाली था। दूसरे दिन पड़ोसियों ने मोबाइल फोन पर सूचना दी कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है। आनन - फानन में वे लोग पटना से जहानाबाद आए और घर में गए तो देखा कि गोदरेज का ताला टूटा हुआ है। कमरे में सामान बिखरे पड़े थे। गोदरेज भी तोड़ा गया था और उसमें रखे सोने के मंगलसूत्र, चेन, नथिया, टीका लॉकेट, चांदी के आभूषण और चांदी के सिक्के समेत करीब दो लाख की संपत्ति गायब थी। इस घटना की सूचना उन्होंने नगर थाने की पुलिस को दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें