Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsBJP Meeting in Kurtha to Discuss Success of Sushil Modi s Birth Anniversary Celebrations

सुशील कुमार मोदी की जयंती पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम

जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता को लेकर बैठक, स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्था डाक बंगला परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादSun, 22 Dec 2024 10:08 PM
share Share
Follow Us on

जयंती समारोह पर आयोजित कार्यक्रमों की सफलता को लेकर बैठक पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में 5 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम कुर्था, एक संवाददाता। स्थानीय प्रखंड मुख्यालय स्थित कुर्था डाक बंगला परिसर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती समारोह की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष धर्मेंद तिवारी ने की तथा बैठक का संचालन जिला महामंत्री रामाशीष दास ने की। इस मौके पर अरवल एवं जहानाबाद जिले के कार्यक्रम के प्रभारी सह जहानाबाद जिला के पूर्व जिलाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की जयंती समारोह 5 जनवरी को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में होगी। वहीं 6 जनवरी से लेकर 12 जनवरी तक उनके याद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अरवल जिले में इस कार्यक्रम का जिला संयोजक गिरेंद्र शर्मा, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ को बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सुशील मोदी ने बिहार में जंगल राज के खात्मे में जिन संघर्षों के साथ व्यापक जनहित में योगदान दिया है, उनकी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए आगे की रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने कहा कि 6 जनवरी को रक्तदान शिविर सदर अस्पताल अरवल में, 7 जनवरी को चिकित्सा शिविर ग्राम नरही में, 8 जनवरी को वृक्षारोपण जिला कार्यालय अरवल, 9 जनवरी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में मरीजों के बीच फल वितरण, 10 जनवरी को सूर्य मंदिर प्रांगण किंजर में दिव्यांगों के बीच कृत्रिम उपकरण वितरण, 11 जनवरी को पुस्तक वितरण ग्राम पंचायत सोनभद्र में किया जाएगा एवं 12 जनवरी को संगोष्ठी किया जाएगा। बैठक में जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार, जिला महामंत्री रामाशीष दास,जिला मंत्री राहुल वत्स, राकेश रंजन, अति पिछड़ा मोर्चा जिला संयोजक सत्येंद्र प्रसाद विश्वकर्मा, कुर्था मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, भरत यादव अखिलेश पासवान, संजीत सिंह, मंडल महामंत्री संजय सिंह, आशुतोष मिश्रा, वंशी मंडल प्रभारी लाला शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष इंजीनियर मोहम्मद मेराजुद्दीन अहमद, मंडल महामंत्री रमेश पांडे ,मुकुल पटेल बूथ अध्यक्ष विनय कुमार दरोगा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। फोटो-22 दिसंबर अरवल-02 कैप्शन-अरवल के कुर्था डाकबंगला परिसर में पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती को लेकर बैठक करते भाजपाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें