पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करे सरकार
अरवल, निज संवाददाता।बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह ने की। बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई।
अरवल, निज संवाददाता। बिहार पेंशनर समाज जिला इकाई अरवल की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण सिंह ने की। बैठक में पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू करने की मांग की गई। बैठक में पुरानी पेंशन राज्य के सभी विभाग के कर्मचारियों पर लागू करने की मांग किया गया। अगर सरकार पुरानी पेंशन योजना सभी कर्मचारियों पर लागू नहीं करेगा तो बाध्य होकर पेंशनर समाज आंदोलन करेगा। साथ ही 30 दिसंबर को जिले के 80 वर्ष से ऊपर के सभी पेंशनधारियों को सम्मानित करने के लिए रूपरेखा पर चर्चा किया गया। ताकि जिले के अधिक से अधिक 80 वर्ष से ऊपर के सभी पेंशनधारी आयोजित कार्यक्रम में आए। बैठक में उपसभापति जिम्मेदार सिंह राजेश्वर उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह सच्चिदानंद शर्मा तपसीराम मोहम्मद अलाउद्दीन के अलावे जिला पेंशनर समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।