Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादAuto Driver Injured While Trying to Save Dog on NH 22

ट्रक के धक्का से ऑटो पलटा, ऑटो पर सवार चार लोग हुए घायल

कुत्ता को बचाने के चक्कर में ऑटो ड्राइवर ने लगाया ब्रेक, जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दिया जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो पलटने के बाद उसमें सवार ड्राइवर समेत कुल पांच लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 18 Sep 2024 04:38 PM
share Share

कुत्ता को बचाने के चक्कर में ऑटो ड्राइवर ने लगाया ब्रेक काको, निज संवाददाता। काको प्रखंड के भेलावर ओपी क्षेत्र अंतर्गत मई हॉल्ट के पास एनएच 22 पर एक कुत्ते को बचाने के चक्कर में मंगलवार की सुबह एक ऑटो ड्राइवर द्वारा अचानक ऑटो में ब्रेक लगा दिया गया। जिसके बाद पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसमें टक्कर मार दिया जिससे ऑटो सड़क किनारे पलट गया। ऑटो पलटने के बाद उसमें सवार ड्राइवर समेत कुल पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि चालक को मामूली चोट लगी है। घायलों में जोगा बिगहा गांव निवासी शांति देवी, संध्या कुमारी, मोनू कुमार एवं सोनू कुमार शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में लाया गया। जहां से शांति देवी और मोनू कुमार को गंभीर स्थिति के कारण बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच रेफर कर दिया गया। जबकि बाकी दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है। फोटो-18 सितम्बर जेहाना-06 कैप्शन-काको प्रखंड के मई हॉल्ट के समीप एनएच 22 पर ऑटो व ट्रक की टक्कर में घायल महिला व बच्चे सदर अस्पताल में इलाजरत।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें