Hindi Newsबिहार न्यूज़जहानाबादAnemia Free India Campaign Health Check-up at Kasturba Gandhi Girls School

कस्तूरबा बालिका विद्यालय में एनीमिया की हुई जांच

हुलासगंज, निज संवाददाता।पिरामल फाउंडेशन से रवि रंजन कुमार एवं रितेश कुमार ने बताया कि बच्चों को एनीमिया के दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादThu, 17 Oct 2024 10:04 PM
share Share

हुलासगंज, निज संवाददाता। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हुलासगंज में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत टेस्ट ट्रीट और टॉक कैप का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पादिधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रकाश ने कहा कि एनीमिया कई बीमारियों को जन्म देती है। खासकर युवती एवं महिलाएं इसकी चपेट में आकर ज्यादा परेशान होते हैं। इससे बचाव के लिए सावधानी आवश्यक है। पिरामल फाउंडेशन से रवि रंजन कुमार एवं रितेश कुमार ने बताया कि बच्चों को एनीमिया के दुष्प्रभाव एवं उससे बचाव के उपाय के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। डॉ तनबीरउद्दीन,डॉ असलम हसन ने एनीमिया के लक्षण एवं उसके बचाव के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला। शिविर में जांच के बाद अलवेंडाजोल ,आयरन की नीली गोली ,कैल्शियम की सिरप सहित अन्य दवाइयां 68 छात्राओं को उपलब्ध कराई गई। पिरामल फाउंडेशन से संतोष कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रत्येक तीन माह पर हीमोग्लोबिन के जांच होने से आपके शरीर में खून की मात्रा की जानकारी होती है ,इससे आप अपने खान पान में सुधार ला सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर होने पर आपलोगो को पढ़ाई में मन लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें