अनंत चतुर्दशी मेल को लेकर बराबर में तैयारी शुरू, पहुंचने लगे व्यवसायी
बराबर में 16 और 17 सितंबर को लगेगा मेला, प्रखंड के बराबर में अनंत चतुर्दशी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। इस अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला 16 सितंबर और 17 सितंबर...
बराबर में 16 और 17 सितंबर को लगेगा मेला मेला में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जाएंगे मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के बराबर में अनंत चतुर्दशी मेला को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई है। इस अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है। मेला 16 सितंबर और 17 सितंबर को लगेगा। मेला को लेकर मंदिर परिसर सीढ़ी एवं पातालगंगा में सफाई कार्य शुरू कर दिया गया है। पूरे मेला परिसर में श्रावणी मेला की तरह लाइट की व्यवस्था की जा रही है। मेला की तैयारी का बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि अनंत चतुर्दशी मेला को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किया जाएगा। 24 घंटे मेडिकल टीम तैनात किया जाएगा। यह जल के लिए अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था की जाएगी। हर संभव प्रयास रहेगा की आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा न हो। बराबर में अनंत चतुर्दशी के अवसर पर प्राचीन काल से मेला का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर पौराणिक सिद्धेश्वर महादेव पर जलाभिषेक के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु लोग पहुंचते हैं। मेला में स्थानीय लोगों के अलावे दूसरे जिले से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। मेला को लेकर व्यवसायी लोगों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में दुकानदार लोग अपनी दुकान सजाने में जुट गए हैं। बड़ी संख्या में खेल तमाशा दिखाने वाले लोग भी पहुंचते हैं। दुकानदारों के आने से पातालगंगा क्षेत्र फिर से गुलजार होने लगा है। फोटो-14 सितम्बर जेहाना-01 कैप्शन-मखदुमपुर प्रखंड के बराबर पहाड़ी क्षेत्र में अनंत चतुदर्शी को लगने वाले मेला को लेकर निरीक्षण करते बीडीओ मृत्युंजय कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।