राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को ले समन्वय समिति की बैठक
एल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चों में एनीमिया की शिकायत होती है कम, जिसमें बताया गया कि 4 सितंबर को एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी।
एल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चों में एनीमिया की शिकायत होती है कम हुलासगंज ,निज संवाददाता। प्रखंड विकास पदाधिकारी हुलासगंज के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 4 सितंबर के आयोजन को लेकर समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बताया गया कि 4 सितंबर को एक से 15 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। इसके लिए गैर पंजीकृत बच्चों को आंगनबाड़ी केदो पर जिनकी आयु लगभग 1 से 5 वर्ष की होगी दवा दी जाएगी ,शेष बच्चों की दवा स्कूलों में दी जाएगी । स्कूल के शिक्षक इस बात को सुनिश्चित करेंगे की बच्चों को एल्बेंडाजोल नामक क्रीमी नाशक दवा खिलाई गई है एवं बच्चों ने उसका उपयोग कर लिया है। बच्चों को दवा घर ले जाने के लिए नहीं दी जाएगी। 11 सितम्बर को माप अप कार्यक्रम में छूटे हुए बच्चों को दवा खिलाए जाने व्यवस्था की गई है ।इसके लिए सभी तैयारियां लगभग पुरी की जा रही है। शुक्रवार की बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुलासगंज के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वास्थ्य मॉनिटर बीसीएम आदि मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली खाने से बच्चों में एनीमिया की शिकायत कम होती है। बच्चों के स्वास्थ्य एवं खून में वृद्धि होती है तथा पढ़ने में बच्चों को मन लगता है तथा इन सभी से बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है ,अत: प्रत्येक परिवार अपने बच्चों को आंगनवाड़ी केंद्रों एवं स्कूलों में ले जाकर एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।