Hindi Newsबिहार न्यूज़It is true mother is on ventilator son told about Sharda Sinha deteriorating condition said in great pain

'सच है, वेंटिलेटर पर हैं मां', बेटे ने बताई शारदा सिन्हा की बिगड़ी हालत, कहा- बहुत कष्ट में...

बिहार की चर्चित लोकगायिका शारदा सिन्हा की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। सोमवार को ऑक्सीजन स्तर गिरने से उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है। इस बीच बेटे अंशुमन ने मार्मिक पोस्ट लिख प्रार्थनाओं और दुआ करने की अपील की है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटना, मुख्य संवाददाताMon, 4 Nov 2024 10:35 PM
share Share

चर्चित लोकगायिका शारदा सिन्हा की सेहत नाजुक बनी हुई है। ऑक्सीजन का स्तर गिरने से सोमवार को गंभीर हालत में आईसीयू में शिफ्ट किया गया। तीन नवंबर को उन्हें दिल्ली एम्स के ही प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था। सोमवार को अचानक ऑक्सीजन का स्तर गिरने से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस दौरान उनके बेटे अंशुमन सिन्हा ने सोमवार शाम साढ़े सात बजे अपने फेसबुक वॉल पर लिखा है कि मां कुछ देर पहले वेंटिलेटर पर चली गई हैं। यह खबर इस बार सच है। प्रार्थनाओं और दुआओं की बहुत जरूरत है।

दरअसल, पिछले 10 दिनों से शारदा सिन्हा दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें एम्स के आंकोलॉजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। हालांकि स्थिति में सुधार के बाद उन्हें प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया गया था।

ये भी पढ़ें:लोकगायिका शारदा सिन्हा की हालत स्थिर; CM नीतीश ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश

उनके बेटे अंशुमन ने सोमवार सुबह अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट साझा कर लिखा कि मां की स्वास्थ्य संबंधी लड़ाई जारी है। मैं एक छोटा सा प्रयासकर मां के नए छठ गीत दुखवा मिटाईं छठी मइया का एक वीडियो भी पोस्ट किया है। ऑडियो रिलीज होने के बाद एम्स परिसर में ही अपने लैपटॉप और मोबाइल डाटा की मदद से मां की पुरानी स्मृतियों के एक गुच्छे को छठ महापर्व की मनोरम छटा के साथ समागम कर इस विडियो का निर्माण किया है।

उन्होंने आगे लिखा है, आशा करता हूं कि आप सब मुझे अपना आशीर्वाद जरूर देंगे। आग्रह यह है कि वीडियो देखकर किसी की ऊंगली या हाथ उठे तो बस मां के लिए दुआ में उठे। उनके जीवंत होने की प्रार्थना में उठे। इस अचानक प्रोजेक्ट के मेरे अनन्य बंधुओं का मैं हृदय से आभार प्रकट करता हूं, जिनकी बदौलत यह संभव हुआ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें