Hindi Newsबिहार न्यूज़Inhuman face of Bihar Police instead of taking out dead body found river bank it was thrown into the middle of river

बिहार पुलिस का अमानवीय चेहरा, नदी किनारे मिले शव को निकालने की बजाय मझधार में बहाया

समस्तीपुर जिले में पुलिस का आमनवीय चेहरा सामने आया है। जब नदी किनारे मिले लावारिस शव को निकालने की बजाय रस्सी बांधकर बीच मझधार में बहा दिया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। मामले का खुलासा होने पर अब पुलिस शव की तलाश में जुटी है।

sandeep हिन्दुस्तान, समस्तीपुर, वरीय संवाददाताSun, 15 Sep 2024 03:27 PM
share Share

समस्तीपुर पुलिस का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है। रविवार को नदी में एक अज्ञात युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पानी से शव निकालने के बजाय बीच मझधार में बहा दिया। इसकी तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुई। हालांकि हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। लेकिन फ़ोटो व वीडियो में दिख रहा है कि एक पुलिस कर्मी लाश को रस्सी से बीच मझधार में खींच कर ले जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मुफस्सिल थाना अंतर्गत रघुनाथ पुर छतौना में बूढ़ी गंडक में ग्रामीणों ने एक युवक की लाश तैरती देखी। जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी।

नदी में शव की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ भी जुट गयी थी। सूचना पर पुलिस की डायल 112 पुलिस भी पहुंची। बताया जाता है कि डायल 112 की टीम ने सत्यापन के बाद मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना दी। जिस पर पहुंची मुफस्सिल थाना की पुलिस ने युवक के शव को पहले किनारे लाया। शव कई दिन पुराना प्रतीत हो रहा था और उससे तेज दुर्गंध आ रही थी। इसके बाद शव की पहचान नहीं होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेजने के बजाये रस्सी बांध नाव से नदी के बीच मंझधार में जाकर शव को बहा दिया गया। इसका किसी ने वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

ये भी पढ़े:शराबबंदी वाले बिहार में पुलिसवाले ही टल्ली; दारू पीते दारोगा समेत चार गिरफ्तार

शव में रस्सी बांधकर ले जाने वाला चौकीदार बताया गया है। इस दौरान वहां अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष पिंकी प्रसाद ने बताया कि डायल 112 की टीम ने रघुनाथपुर छतौना में बूढ़ी गंडक किनारे एक शव तैरने की सूचना दी थी। सूचना पर वे खुद वहां पहुंची लेकिन तब तक शव पानी की धार में बह आगे निकल चुका था। इसके बाद वे चौकीदार समेत अन्य पुलिस कर्मियों के साथ वापस लौट आयी।

प्रभारी एसपी संजय कुमार पांडेय ने भी बताया कि मुफस्सिल थानाध्यक्ष वहां गई थी लेकिन तब तक शव नदी की तेध धार में बहते हुए अंगारघाट क्षेत्र से आगे निकल गया था। पड़ोसी थानों को सूचित किया गया, लेकिन देर शाम तक शव का कोई पता नहीं चल सका। देखने से शव डिस्पोजल किया हुआ लग रहा था। पुलिस शव की खोजबीन में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख