Hindi Newsबिहार न्यूज़Indigo plane breakdown at Patna airport pilot refused to fly flight

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो विमान में आई खराबी, पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से किया इनकार

पटना से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने से पहले इंडिगो एयरलाइन्स के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। इस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाWed, 13 Nov 2024 07:40 PM
share Share

पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान की हेडलाइट में बुधवार को खराबी आ गई। इसके बाद पायलट ने फ्लाइट उड़ाने से इनकार कर दिया। 182 यात्रियों को लेकर यह विमान पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से हैदराबाद के लिए उड़ान भरने वाला था। विमान के अंदर यात्रियों की बोर्डिंग भी हो चुकी थी। फिर अचानक यात्रियों को विमान में खराबी की सूचना मिली तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि, एक घंटे बाद खराबी को दूर कर विमान ने पटना से हैदराबाद के लिए उड़ान भर दी। बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर एक सप्ताह के भीतर इंडिगो फ्लाइट में गड़बड़ी का यह दूसरा मामला है।

जानकारी के अनुसार इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 6127 को पटना एयरपोर्ट से बुधवार शाम करीब 6.30 बजे उड़ान भरनी थी। टेकऑफ से कुछ मिनट पहले ही पायलट को विमान के हेडलाइट में खराबी का पता चला। रात का समय होने की वजह से पायलट ने ऐसी स्थिति में उड़ान भरने से इनकार कर दिया। इसके बाद तकनीकी टीम ने विमान की हेडलाइट को दुरुस्त किया और करीब 50 मिनट की देरी से विमान ने हैदराबाद के लिए उड़ान भरी। एयरलाइंस की ओर से यात्रियों को फ्लाइट के अंदर ही स्नैक्स दिए गए थे। विमान के टेकऑफ करने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

ये भी पढ़ें:पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो के विमान में आई खराबी, राज्यपाल समेत 174 यात्री थे सवार

बता दें कि दो दिन पहले ही पटना से

अगला लेखऐप पर पढ़ें