खुशखबरी! छठ पर बिहार आना आसान, 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें; जान लें टाइम
भुवनेश्वर, आसनसोल, झाझा के रास्ते विशाखापट्नम और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 08520/08519 का परिचालन होगा। 08520 विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल 04 नवंबर को विशाखापट्नम से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी।
छठ के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में और 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। ये ट्रेनें बेंगलुरु से बरौनी, सियालदह से दरभंगा, गोरखपुर से सियालदह, कोलकाता से पटना, टाटा से कटिहार, पूर्णिया से रांची सहित अन्य शहरों के लिए ट्रेनें चलेंगी।
गाड़ी सं. 03123 कोलकाता-पटना स्पेशल 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को कोलकाता से 23.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03124 पटना-सियालदह स्पेशल 03 नवंबर एवं 04 नवंबर को 11 नवंबर को पटना जं. से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन 23.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
भुवनेश्वर, आसनसोल, झाझा के रास्ते विशाखापट्नम और दानापुर के मध्य गाड़ी संख्या 08520/08519 का परिचालन होगा। 08520 विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल 04 नवंबर को विशाखापट्नम से 09.10 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे दानापुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 08519 दानापुर-विशाखापट्टनम स्पेशल 05 नवंबर को 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी।
08419 पुरी-जयनगर स्पेशल पुरी से 03 नवंबर को 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे जयनगर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 08420 जयनगर-पुरी स्पेशल जयनगर से 04 नवंबर को 15.00 बजे खुलकर अगले दिन 13.00 बजे पुरी पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 07691 काचीगुडा से 03 नवंबर एवं 10 नवंबर को जबकि वापसी में गाड़ी संख्या 07692 दरभंगा-काचीगुड़ा स्पेशल दरभंगा से 05 नवंबर एवं 12 नवंबर को 15.15 बजे खुलकर तीसरे दिन 11.45 बजे काचीगुड़ा पहुंचेगी।
सहरसा, पटना से नई दिल्ली एवं दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेन 04015 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल- बरौनी, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते सहरसा से नई दिल्ली के लिए 04015 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल सहरसा से 31 अक्टूबर को 06.20 बजे खुलकर अगले दिन 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 04001 पटना-नई दिल्ली स्पेशल पटना से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.20 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।