Hindi Newsबिहार न्यूज़In Motihari east champaran five persons drowned in Budhi Gandak River two died

मोतिहारी में मूर्ति विसर्जित करते बूढ़ी गंडक में पांच डूबे, दो की मौत से मचा कोहराम

हादसे में नाव पर सवार पांचों लोग डूब गये। इनमें तीन लोग तैरकर बाहर निकले और गांव में इसकी सूचना दी। इधर इस घटना के बाद गांव में हाहाकर मच गया। मृतकों के परिजन चित्कार मारकर रो रहे थे।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 15 Aug 2024 05:44 AM
share Share

बिहार के पश्चिमी चंपारण के पकड़ीदयाल में पांच लोग बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए जिनमें से दो की मौत हो गई। घटना पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र की सुन्दरपट्टी पंचायत के मझार गांव में पनडुब्बी घाट के पास ङुई। बूढ़ी गंडक नदी में मंगलवार शाम मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा था। इसी के दौरान पांच लोग डूब गये। इनमें दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग तैरकर बाहर निकल गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पकड़ीदयाल पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों की ओर से मृतकों के परिवारों के लिए मुआवजे की मांग की गयी है।

जो तीन लोग तैरकर बाहर निकले उन्हीं लोगों ने गांव में जाकर सूचना दी। जानकारी मिलने के बाद गांव के लोगों ने खोजबीन शुरू की। कुछ देर के प्रयास पर ग्रामीणों ने मंकेश कुमार का शव बाहर निकाल लिया। बाद में अंचल प्रशासन की ओर से गोताखोर की टीम बुलायी गयी। बुधवार को ननु सहनी का शव निकाला गया। मृतकों में गोढ़िया मझार गांव के मंकेश कुमार (18) और ननु सहनी (30) शामिल हैं।

ये भी पढ़े:खगड़िया : लापता किशोर की मौत, दूसरे दिन शव

गांव में सार्वजनिक हनुमान पूजा

दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पकड़ीदयाल सीओ रोहित कुमार का कहना है कि परिजनों को सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता दी जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सार्वजनिक रूप से हनुमान जी की पूजा हुई थी। पूजा के बाद लोग 13 अगस्त की शाम मूर्ति विसर्जन के लिये बूढ़ी गंडक के पनडुब्बी घाट पर गये। मूर्ति को नाव पर रखकर पानी में विसर्जन के लिये गये। नदी में कुछ दूर आगे जाने पर नाव असंतुलित होकर पलट गयी।

इस हादसे में नाव पर सवार पांचों लोग डूब गये। इनमें तीन लोग तैरकर बाहर निकले और गांव में इसकी सूचना दी। इधर इस घटना के बाद गांव में हाहाकर मच गया। मृतकों के परिजन चित्कार मारकर रो रहे थे। पंचायत के मुखिया बिरेन्द्र सहनी, प्रमुख पति मनोज सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवारों को सरकार से मिलने वाली सहायता दिलवायी जायेगी।

सिकरहना में नाव से गिर डूबा युवक, मौत

सिकरहना के सरसावा घाट पर झारखंड से कमा कर अपने पिता के साथ घर लौट रहा युवक नाव से गिरकर सिकरहना नदी में डूब गया है। डूबे हुए युवक की पहचान ग्रामवासी केदार पासवान के पुत्र नगीना कुमार (17) के रूप में हुई है। जिसकी ग्रामीण गोताखोरों द्वारा खोज की जा रही है। घटना के समय वह अपने बीमार पिता को झारखंड के बोकारो से साथ लेकर आ रहा था। नदी पार करने के दौरान नाव से गिरकर वह गहरे पानी में चला गया है और लाचार पिता देखते रह गया है। सरसावा सहित आसपास के गांवों के लोगों को भीड़ जमा हो गई है। वही चिरैया सीओ आराधना कुमारी और थानाध्यक्ष अरुण कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर डूबे हुए युवक को खोजने की प्रक्रिया में लगे है।सीओ ने बताया कि एसडीआरएफ को सूचना दे दी गई है। टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई है। थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें