कैमूर में कार से आए बदमाशों ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत; हथियार लहराते फरार
डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। जबकि दो बदमाश फरार हो गए हैं। कार से आए बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम 5 बजे बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जाती है फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए युवक फरार हो गए बताया जाता है कि उजले रंग के बलेनो कर में चार युवक सवार थे जो खजुरा बाजार में बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया।
जहां एक युवक तारकेश्वर पासवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल युवक कृष्णा पासवान का इलाज चंदौली के जिला अस्पताल में चल रहा है डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है।
पुलिस टीम को देखते हुए युवक रामगढ़ मोहनिया रोड में पानापुर गांव के पास अपनी कर छोड़कर खेत में भागने लगे इस दौरान दौड़कर दो युवकों को पकड़ लिया गया है दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है