Hindi Newsबिहार न्यूज़In Kaimur miscreants who came in a car shot two bike riders one died fled waving weapons

कैमूर में कार से आए बदमाशों ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत; हथियार लहराते फरार

डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है। जबकि दो बदमाश फरार हो गए हैं। कार से आए बदमाशों ने बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी थी, जिसमें एक युवक की मौत हो गई।

sandeep हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, दुर्गावती/कैमूरFri, 9 May 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
कैमूर में कार से आए बदमाशों ने बाइक सवार 2 युवकों को मारी गोली, एक की मौत; हथियार लहराते फरार

बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार की शाम 5 बजे बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे युवक की हालत गंभीर बताई जाती है फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए युवक फरार हो गए बताया जाता है कि उजले रंग के बलेनो कर में चार युवक सवार थे जो खजुरा बाजार में बाइक सवार दो युवकों को गोली मार दी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया।

जहां एक युवक तारकेश्वर पासवान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे घायल युवक कृष्णा पासवान का इलाज चंदौली के जिला अस्पताल में चल रहा है डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि अपराधियों का पीछा करते हुए पुलिस ने दो युवकों को पकड़ लिया है।

ये भी पढ़ें:पटना के सैदपुर हॉस्टल में नवादा के छात्र की हत्या, आपसी विवाद में चलीं गोलियां
ये भी पढ़ें:शादी से 13 दिन पहले दुल्हन की गला दबाकर हत्या, हो चुकी थी तिलक की रस्म

पुलिस टीम को देखते हुए युवक रामगढ़ मोहनिया रोड में पानापुर गांव के पास अपनी कर छोड़कर खेत में भागने लगे इस दौरान दौड़कर दो युवकों को पकड़ लिया गया है दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है

अगला लेखऐप पर पढ़ें