Hindi Newsबिहार न्यूज़In Darbhanga the inspector was stabbed and injured he had come with the police force to resolve the dispute

दरभंगा में दारोगा को चाकू मारकर किया घायल, विवाद सुलझाने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे थे

दरभंगा के लहेरियासराय में दो पक्षों के विवाद की सूचना मिलने पर पहुंचे दारोगा पीयूष कुमार पर चाकू से हमला कर दिया। जिसमें वो घायल हो गए। इस मामले में एक युवक भी घायल हो गया। दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है।

sandeep हिन्दुस्तान, संवाददाता, लहेरियासराय/दरभंगाFri, 17 Jan 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on

दरभंगा जिले के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के बस स्टैंड में गुरुवार को आपसी विवाद में हुई चाकूबाजी के दौरान दारोगा को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। इस घटना में एक युवक भी घायल हो गया। दोनों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम बस स्टैंड में किसी बात को लेकर दो गुटों के युवकों के बीच आपस में मारपीट हो रही थी। इसे देखकर स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव करने का प्रयास किया, परंतु दोनों गुटों के युवकों के उग्र तेवर को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना देना ही मुनासिब समझा। स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना लहेरियासराय थानाध्यक्ष दीपक कुमार को दी। सूचना मिलने पर दारोगा पीयूष कुमार दल-बल के साथ पहुंचे।

वे वहां पहुंचे तो मारपीट हो रही थी। उन्होंने मारपीट छुड़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान किसी ने दारोगा पीयूष कुमार के हाथ में चाकू मार दिया। एक गुट का अंकुर पासवान भी चाकूबाजी की इस घटना में बुरी तरह घायल हो गया। उसके हाथ पर भी गंभीर जख्म है। हालांकि दारोगा पीयूष कुमार ने चाकू से हमला करने वाले दोनों युवकों को दबोच लिया। इसके बाद उन्होंने इस बात की सूचना थानाध्यक्ष को दी।

ये भी पढ़ें:जहानाबाद: अतिक्रमण हटाने गई पुलिस टीम पर हमला, पथराव में सीओ चोटिल, 50 पर FIR
ये भी पढ़ें:बिहार में शराब बरामद करने गई पुलिस टीम पर हमला, दो पुलिसवाले जख्मी

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने दारोगा पर हमला करने वाले दोनों युवकों व चाकू लगे घायल युवक को थाने पर लाया। इसके बाद थानाध्यक्ष ने घायल युवक व दारोगा को इलाज के लिए डीएमसीएच भेज दिया। वहीं, चाकू से वार करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों हिरासत में लिए गए युवक बलभद्रपुर मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि हिरासत में लिए गए दोनों युवकों और घायल युवक से पूछताछ की जा रही है। दोनों पक्षों के बीच किस बात को लेकर चाकूबाजी की घटना घटी है, इस बात की जांच की जा रही है।

सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच मारपीट हो रही थी। इसमें एक गुट की ओर से चाकू से वार करने पर दूसरे गुट के एक युवक को हाथ में चाकू लग गया। इससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। इसी बीच दारोगा ने रोकथाम का प्रयास किया। इसमें दारोगा को भी हाथ में चाकू लग गया। दोनों घायलों का इलाज डीएमसीएच में किया जा रहा है। दारोगा पर हमला करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें