Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़In 2025 RJD situation will be like 2010 JDU attack on Tejashwi Yadav

2025 में आरजेडी की 2010 वाली हैसियत होगी, सत्ता के गम से बाहर नहीं पा रहे तेजस्वी, बोली जेडीयू

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में आरजेडी की हैसियत 2010 वाली होगी। पूरी तरह पार्टी का सूपड़ा साफ होगा। वहीं राज्य में प्रशासनिक फेरबदल पर राजद की टिप्पणी को हास्यासपद करार दिया है।

sandeep हिन्दुस्तान, पटना, हिन्दुस्तान ब्यूरोSun, 8 Sep 2024 05:17 PM
share Share

जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा है कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सत्ता जाने के गम से बाहर नहीं निकल सके हैं। उनकी पार्टी राजद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं एनडीए के बीच तनाव की मनगढ़त खबरें ईजाद करते रहता है, ताकि तेजस्वी यादव के लिए सत्ता की मलाई का जुगाड़ हो सके। मगर जदयू उनके दुष्प्रचार के झांसे में फंसने वाला नहीं है। स्पष्ट है 2025 के चुनाव में राजद की हैसियत 2010 वाली होगी। पूरी तरह पार्टी का सूपड़ा साफ होगा। आपको बता दें 2010 के बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी 168 सीटों पर लड़ी थी, और सिर्फ 22 सीटें जीत पाई थी।

जदयू प्रवक्ता ने रविवार को बयान जारी कर बिहार सरकार द्वारा किए गए प्रशासनिक फेरबदल पर राजद की टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि जनता तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने, उन्हें त्वरित न्याय प्रदान करने एवं प्रशासन को जनोन्मुखी बनाने के लिए समय-समय पर तबादले एवं स्थानांतरण होते हैं। ऐसे में सरकार के फैसले पर राजद व अन्य विपक्षी पार्टियों द्वारा कोहराम मचाना हास्यासपद है।

उन्होने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में बिहार का विकास इसीलिए संभव हो पाया है क्योंकि जो अधिकारी जिस कार्य को बेहतर तरीके से करें, मंत्री परिषद के सदस्य गण बेहतर तरीके से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, जनता तक उनका लाभ पहुंचे इसलिए समय समय पर ऐसे फैसले लेने बेहद आवश्यक होते हैं। यह उसी दिशा में उठाया गया कदम है।

आपको बता दें शनिवार को बिहार में एक साथ 43 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिसमें 12 जिलों के डीएम भी बदले गए हैं। जिसमें भोजपुर, शिवहर, जमुई, लखीसराय, रोहतास, अररिया, समस्तीपुर, बेगूसराय, शेखपुरा, किशनगंज, अरवल, मधेपुरा जिले शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें