Hindi Newsबिहार न्यूज़If Tejashwi becomes CM Congress will have two deputy CMs Tension in Grand Alliance due to Shahnawaz Alam statement

तेजस्वी अगर सीएम बनेंगे, तो कांग्रेस के दो डिप्टी CM होंगे; शाहनवाज आलम के बयान से महागठबंधन में टेंशन!

बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे। जिसमें एक मुस्लिम और एक सामान्य वर्ग से होगा। ये हम लोगों का संकल्प है। जिसके बाद से महागठबंधन में टेंशन बढ़ गई है।

sandeep हिन्दुस्तान, खगड़ियाWed, 11 Dec 2024 01:49 PM
share Share
Follow Us on

साल 2025 में होने वाले बिहार चुनाव को लेकर महागठबंधन में दावों और वादों का दौर शुरू हो गया है। एक तरफ इंडिया अलायंस में नेतृत्व को लेकर बहस छिड़ी है। तो वहीं महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने ताजा बयान देकर सियासी हलचल और तेज कर दी है। बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम ने कहा कि अगर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे, तो कांग्रेस के दो डिप्टी सीएम होंगे। जिसमें एक मुस्लिम और एक सामान्य वर्ग से होगा। ये हम लोगों का संकल्प है।

दरअसल महागठबंधन में नंबर की दो लड़ाई तेज हो गई है। इससे पहले वीआईपी चीफ मुकेश सहनी ने भी नंबर दो पर दावा ठोंकते हुए कहा था कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे, और नंबर दो की कुर्सी वीआईपी के पास होगी। लेकिन अब दोनों डिप्टी के पद पर कांग्रेस ने दावा ठोंक दिया है। भले ही अभी बिहार चुनाव दूर है, लेकिन अगर महागठबंधन की सरकार बनती है, तो कांग्रेस ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं।

ये भी पढ़ें:नंबर 1 कुर्सी तेजस्वी की, नंबर 2 वीआईपी मुकेश सहनी डिप्टी CM की रेस में कूदे

इससे पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। महागठंधन बराबरी की विचारधारा पर बना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में जीत के स्ट्राइक रेट के आधार पर सीट बंटवारा होगा। मतलब साफ है बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी शर्तों से पीछे हटने के मूड में नहीं है। वहीं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा इसको लेकर की जा रही आपत्ति को सिरे से खारिज किया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दो।

ये भी पढ़ें:अकेली पड़ रही कांग्रेस, लालू ने भी साथ छोड़ा; बोले- ममता को INDIA का नेता बनाओ

इससे पहले भी बिहार कांग्रेस प्रभारी ने कहा था कि महागठबंधन में कोई छोटा-बड़ा भाई नहीं है। महागठंधन बराबरी की विचारधारा पर बना है। ऐसे में लोकसभा चुनाव में जीत के स्ट्राइक रेट के आधार पर सीट बंटवारा होगा। मतलब साफ है बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस अपनी शर्तों से पीछे हटने के मूड में नहीं है। वहीं

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपने की वकालत की है। राजद सुप्रीमो ने कांग्रेस द्वारा इसको लेकर की जा रही आपत्ति को सिरे से खारिज किया। साथ ही यह भी कहा कि कांग्रेस के आपत्ति जताने से नहीं होगा। इंडिया गठबंधन का नेतृत्व ममता को दो।

|#+|

लालू यादव के बयान पर बिहार कांग्रेस ने आपत्ति की है। कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान ने कहा कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व परिवर्तन का मामला उचित प्लेटफॉर्म पर ही रखा जाना चाहिए, न कि मीडिया के माध्यम से। इंडिया गठबंधन के चेयरमैन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हैं। कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन ने बीते लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर जीत हासिल कर एनडीए को एक हद तक सिमटा दिया। लोकसभा में कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं। लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी की विश्वसनीयता है। ऐसे में इंडिया गठबंधन का नेतृत्व बदलने की बात करना उचित नहीं है

अगला लेखऐप पर पढ़ें