Hindi Newsबिहार न्यूज़IAS transfer posting order issued in Bihar 8 officers got new responsibilities

बिहार में आईएएस की ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश जारी, 8 अफसरों को मिली नई जिम्मेदारी

सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को कुछ आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग की अधिसूचना जारी की। इसके तहत 8 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाThu, 19 Sep 2024 03:53 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की नीतीश सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कई वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, 2007 बैच के आईएएस अधिकारी एवं वित्त विभाग के सचिव दीपक आनंद का ट्रांसफर किया गया है। उन्हें श्रम संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को अधिसूचना जारी की।

इसके अनुसार सरकार ने 1993 बैच के आईएएस अधिकारी और पंचायती राज विभाग के अपर मुख्य सचिव मिहिर कुमार सिंह को सामान्य प्रशासन विभाग मुख्य जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं 2002 बैच के आईएएस अधिकारी और कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल परिवहन विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे।

ये भी पढ़ें:IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा, कहा- आगे भी बिहार ही कर्मभूमि;चुनाव लड़ने की अटकलें

2008 की आईएएस आशिमा जैन को नगर विकास एवं आवास विभाग से ट्रांसफर कर वित्त विभाग में सचिव (व्यय) लगाया गया है। उन्हें अगले आदेश तक सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसी तरह राज्य परियोजना निदेशक कार्तिकेय धनजी, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार और राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में विशेष कार्य पदाधिकारी लक्ष्मण तिवारी भी सामान्य प्रशासन विभाग में जांच आयुक्त के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें