Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband starts slitting his throat when wife and children refused to let him drink alcohol

पत्नी और बच्चों ने शराब पीने से मना किया, तो पति चाकू से काटने लगा अपना गला

पति अक्सर शराब के नशे में धुत रहता है, जिससे उसके घर वाले परेशान हैं। जब पत्नी और उसके बच्चों ने उसे शराब पीने से मना किया तो उसने खुद के गले को जख्मी करके आत्महत्या करने की कोशिश की।

Jayesh Jetawat मुजफ्फरपुर, वार्ताWed, 28 Aug 2024 09:20 AM
share Share

शराबबंदी वाले बिहार में एक शख्स ने घर वालों के दारू पीने से मना करने पर खुद की जान लेने की कोशिश की। मामला सारण (छपरा) जिले के रिविलगंज थाना इलाके का है। पत्नी और बच्चों ने जब शराब पीने से मना किया तो, नशेड़ी पति ने अपने गले पर चाकू जैसे धारदार हथियार से वार कर दिया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि रिविलगंज के नटवर सेमरिया गांव के निवासी सुरेंद्र राम (50) को शराब पीने की लत है। उसके परिवार वाले इस आदत से बहुत परेशान रहते हैं। उसकी पत्नी और बच्चों ने उसे शराब पीने से मना किया तो नशे में धुत सुरेंद्र ने खुद की जान लेने के इरादे से गला काटने की कोशिश की।

सूत्रों के मुताबिक परिजन सुरेंद्र राम को इलाज के लिए छपरा स्थित सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना रेफर कर दिया। इस मामले में घायल के परिजन से मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जा रही है।

ये भी पढ़े:सड़क पर देसी शराब फेंक कर भागा कारोबारी, छापेमारी जारी

बता दें कि बिहार में अप्रैल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। यहां शराब की बिक्री, उत्पादन और सेवन कानूनन अपराध है। हालांकि, इस कानून के लागू होने के बाद राज्य में अवैध शराब का धंधा तेजी से फैल गया। इसके अलावा राज्य में जहरीली शराब का खतरा भी पनपा है। अकेले सारण जिले में करीब डेढ़ साल पहले जहरीली शराब के सेवन से करीब 80 लोगों की मौत हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें