Hindi Newsबिहार न्यूज़Husband climbed 140 feet high mobile tower his wife went to her parents house

कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा; पत्नी मायके गई तो 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया पति

पश्चिम चंपारण जिले के नौतन में शुक्रवार को पत्नी के मायके जाने पर एक पति मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अंधेरे में पुलिस ने दूसरी महिला को नीचे खड़ा कर युवक की पत्नी बताया और उसे नीचे उतारा।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, बेतियाFri, 29 Nov 2024 09:25 PM
share Share
Follow Us on
कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा; पत्नी मायके गई तो 140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ गया पति

कूद जाउंगा, फांद जाउंगा, मर जाउंगा। मशहूर फिल्म शोले में वीरू का यह डायलॉग आपको जरूर याद होगा। ऐसी ही घटना बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नौतन में शुक्रवार देर शाम में घटी। किरदार एवं पात्र थोड़े अलग हैं, लेकिन ड्रामा वही है। हुआ यूं कि खड्डा कुंजलही निवासी छबिलाल चौधरी गांव में स्थित मोबाइल टावर पर 140 फीट ऊपर चढ़ गया। ऊपर चढ़ने के बाद वह चिल्लाने लगा, कूद जाउंगा, कोई मेरी पत्नी गुड़िया को बुला दो। अगर वो अभी नहीं आई तो यहां से कूदकर अपनी जान दे दूंगा। यह देखकर गांव वाले सकते में आ गए।

लोगों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रभारी थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने छबि लाल को टावर से उतारने का प्रयास किया लेकिन वह पत्नी को बुलाने तक टावर से नहीं उतरने की बात पर अड़ा रहा। इधर, अंधेरा बढ़ने के कारण पुलिस की परेशानी बढ़ती जा रही थी। एक घंटे से यह ड्रामा चल रहा था। तब प्रभारी थाना प्रभारी ने सूझबूझ का परिचय दिया। अंधेरे का लाभ उठाकर उन्होंने दूसरी महिला को खड़ा कर बताया कि तुम्हारी पत्नी आ गई है अब नीचे उतरो।

ये भी पढ़ें:गैर मर्द से रिश्ते का शक, पति ने पायल देने का लालच दे पत्नी को बुला मार डाला

पहले तो वह मानने के लिए तैयार नहीं हुआ, लेकिन महिला को देखने के बाद पत्नी समझकर वह नीचे उतर गया। नीचे उतरते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद उसे थाने लाया गया। इधर, पुलिस ने पश्चिमी नौतन के खाप टोला स्थित मायके गई पत्नी को भी थाने पर बुलवा लिया। प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि छविलाल की मेडिकल जांच कराई गई है। वह नशे में पाया गया है। पत्नी के साथ उससे भी पूछताछ की जा रही है। वरीय अधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें